How to create new gmail | how to create a gmail account step by step,

How to create  new gmail ;


सबसे पहले अपने मोबाइल या क्प्यूटर से Google Chrome या अन्य किसी एप से Google account टाइप कर सर्च करेंगें तो आपको कुछ इस प्रकार का आइकन दिखेगा ।

Create your Google Account - Google Accounts
https://accounts.google.com › signup


इसके बाद उस आइकन पर क्लिक करें जैसे आप उस आइकन पर क्लिक करेगें तो पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा।क



इस आइकन में अपने नाम का पहला नाम जैसे आपका पूरा नाम मोहित यादव है में पहला नाम मोहित है , को पहले खाने लिखें । उसके बाद अपने surname को दूसरे खानें में लिखें ।  उसके बाद अपनी gmail लिखें जिस नाम से आप gmail बनाना चाहते है लिखें जैसे XYZ6386@gmail.com। इतना काम करने के बाद पासवर्ड वाले भाग में पासवर्ड लिखें । पासवर्ड लिखने के बाद कन्फर्म वाले भाग में वही पासवर्ड फिर दोहरायें । इस पेज को भरने के बाद इसे आगे बढ़ाएं ।





next करने के बाद कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा जिसमें अपना मोबाइल नं लिखकर next कर दे , next करने के बाद आपके नं पर OTP आयेगा । OTP submit करने के बाद अगला पेज कुछ इस प्रकार का खुलेगा जिसमें अपनी date of birth के साथ अपनी कोइ optional email भी लिख सकते । इसके बाद अपना gender चुनकर आगे बढे । इस तरह नई gmail ID बनाई जाती है ।



No comments