ICC Cricket of the year 2019

ICC Cricket of the year 2019;  

ICC ने इस बार का ICC cricket of the year का अवॉर्ड Indian Captain Virat Kohli को दिया है । Virat Kohli को यह अवॉर्ड लगातार दूसरे वर्ष मिला है ।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) के वार्षिक पुरस्कारों में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धूम मचा दी । विराट को क्रिकेटर ऑफ द ईयर , टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया । क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है , जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल इन तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कारों लिए चुना गया हो । आईसीसी ने कोहली वर्ष 2018 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर अपनी दोनों टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना है । विराट ने आईसीसी क्रिकेटर के रूप में सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी लगातार दूसरे साल जीती है । टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पिछले साल 13 मैचों में 55 . 08 की औसत से 1322 और 14 वनडे में 133 . 55 की औसत से 1202 रन बनाए । तीनों प्रारूपों में विराट ने साल भर 11 शतक और नौ अर्द्धशतक लगाए । सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए कोहली वोटिंग एकादमी  की सर्वसम्मत पसंद थे । दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा थे । वनडे प्लेयर की श्रेणी में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दूसरे नंबर पर रहे ।


कोहली ने 2018 में टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाए । वह टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों में जबकि करने वाले तीन बल्लेबाजों में शामिल थे ।



आईसीसी की 2019 की टेस्ट टीम (The ICC 2019 Test Team);
Tom Latham (New Zealand), Dimmur Karunaratne (Sri Lanka), Ken Williamson (New Zealand), Kohli (India) (Captain), Henry Nichols (New Zealand), Pant (India) (wicketkeeper), Jason Holder (West Indies ), Kagiso Rabada (South Africa), Nathan Lyon (Australia), Bumrah (India), Mo, Abbas (Pakistan).

ICC ODI team;
 Rohit Sharma (India), Johnny Bairstow (England), Kohli (India) (Captain), Joey Root (England), Ross Taylor (New Zealand), Butler (England) (Wicketkeeper), Stokes (England) , Mustafizur (Bangladesh), Rashid Khan (Afghanistan), Kuldeep (India), Bumrah (India)

No comments