Deshbhakti sayari, Republic Day speech, Republic Day best wishes,quotes, images,wallpaper

Republic Day


इस बार हमारे देश का 70 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी दिन शनिवार 2019 को मनाया जाएगा । स्वतंत्र दिवस हम इस  लिए मनाते हैं क्योंकि इस दिन हमारे देश का संविधान 2 साल 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था जो संसद से 26 जनवरी 1949 पारित हुया था और 26 जनवरी 1950 को लागू किया हुया था



तभी से रिपब्लिक डे को हम लोग हर्षोल्लास से मनाते हैं इस दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते और राष्ट्रगान गान गाते है उसके वे जनता सम्बोधित करते है।



तथा इस मौके पर देश के तीनों सेनाएं परेड करती हैं । भारत का संविधान डॉ भीमराव अंबेडकर ने लिखा था जो कि विश्व का सबसे बड़ा संविधान है।



तिरंगे के बारे में-

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज क्षैतिजआयताकार आकृति में बना हुआ है । इस झंडे में तीन रंग केसरिया सफेद तथा हरा रंग होता है । 



जिसमें केसरिया रंग का मतलब तरल सफेद रंग का मतलब शांति और हरे रंग का मतलब है हरियाली। भारतीय झंडे के बीच में अशोक चक्र स्थित है जिसका रंग नेवी ब्लू है । 




जिसमें चौबीस तीलियां हैं । भारतीय ध्वज 2:3 के अनुपात में बना है । देश के आजादी के बाद ध्वज के प्रारूप में कई बार बदलाव किया गया तथा अंतिम ध्वज को 22 जुलाई 1947 को मान्यता दे दी गई जिसे Pingali Venkayyaने ड़िजाइन किया था।





देशभक्ति शायरी-




  1. अधिकार मिलते नहीं, छीने जाते हैं । आजाद हैं मगर गुलामी किए जा रहे हैं।। वंदन करो हे भाइयों  ! उन सेनानियों का जो मौत के साए में जीये जा रहे है ।।
  2.  अरे भाईयाें गणतंत्र दिवस आया, देशभक्ति का संदेश लाया। यदि आपके मोबाइल में हो तिरंगे वाली डीपी तो स्टेटस लगा कर एक पल के लिए नकली देशभक्ति का जज्बा तो जगाओ।।
  3. प्यारे तिरंगे को हमेशा सीने से लगाए रखना । सभी को एकता के सूत्र में समाए रखना।।
  4. मेरे पांव के छालों जरा खून तो निकालो । क्योंकि इस देश में हैं ऐसे भी पागल जो मुझसे देशभक्ति का हिसाब मांगेंगें।।
  5. घर से दूर रहा वतन की रखवाली के लिए ,मौका मिला तो इस मिट्टी का कर्ज चुकायेगें । हम ये  सारे जमाने को ये दिखलाएंगे, देश की शान के लिये हम अपने सीने पर भी गोली खायेंगें ।,जयहिन्द जयभारत।।

No comments