सिपाही भर्ती का परीक्षा परीणाम | Up police result | up police result date 2019

सिपाही भर्ती का परीक्षा परीणाम;


Highlights-


PAC Constable (सिपाही)- 18,208
Notification  Date- 16 Nov 2018
Written Exam Date- 27-28 January 2018
Result Declared Date- 28 February 2018



पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 49568 पदों का परिणाम मार्च के अंत तक जारी करने की घोषणा कर दी है भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा । जिसकी परीक्षा 27 और 28 जनवरी को हुई थी ।

उन्होंने बताया कि मार्च के पहले व दूसरे हफ्तों में दस्तावेजों की स्क्रूटनी व शारीरिक मानसिक परीक्षण कराया जाएगा फिर दौड़ के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इन पदों की चयन प्रक्रिया रिकॉर्ड 6 महीने में पूरी होगी । भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक 49568 पदों की विज्ञप्ति अक्टूबर 2018 में जारी की गई थी ।

रिकॉर्ड 6 महीने में परिणाम जारी कर डीजीपी मुख्यालय को चयनितों की सूची सौंप दी जाएगी । इससे पहले आयी पुलिस की भर्ती में 41520 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया 13 माह में पूरी हुई थी अध्यक्ष की मानें तो बोर्ड के 11 वर्ष के कार्यकाल में ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस कोई भी चयन प्रक्रिया इतने कम समय में पूरी हुई।

No comments