Shri Krishna janmastmi

Shri Krishna janmastmi-

अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। लेकिन यह पर्व कब मनाया जाए, इसे लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई .यह जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण की 5245वीं जयंती है।इस बार अष्टमी 2 सितम्बर की रात 08:47 पर लगेगी और 3 तारीख की शाम 07:20 पर खत्म हो जायेगी।जन्माष्टमी 03 सितंबर 2018 को मनाई जाएगी।

Dahi-handi competition--

इस कार्यक्रम में, समुदाय के युवा लोग एक मानवी पिरामिड बनाते हैं और काफी ऊंचाई पर लटकती हांडी तक पहुंचकर उसे तोड़ने की कोशिश करते हैं।दही हांडी का कार्यक्रम: 3 सितंबर को मनाया जाएगा।

No comments